बच्चे, बुजुर्ग, जवान... हार के जख्म में रो पड़ा था हिंदुस्तान, आज ही टूटा था सपना

On This Day: 19 नवंबर 2023, ये वो तारीख है जो किसी गहरे जख्म की तरह हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में कचोटती होगी. क्रिकेट प्रेमी समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की, जब टीम इंडिया का विजयरथ रुका और दुनिया के सबसे बड़े क्र

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

On This Day: 19 नवंबर 2023, ये वो तारीख है जो किसी गहरे जख्म की तरह हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में कचोटती होगी. क्रिकेट प्रेमी समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की, जब टीम इंडिया का विजयरथ रुका और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. 20 नवंबर को शायद की सुबह के अखबार की हेडलाइन किसी भारतीय फैन ने पढ़ी हो. रोहित शर्मा के आंखों में आंसू देख फैंस के दिलों के हजार टुकड़े हो चुके. भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर तारीफों से हिटमैन के आंसुओं को सोखने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं, दूसरी तरफ बेरहम ऑस्ट्रेलिया जीत के जश्न में डूबी थी.

एक हार 10 जीत पर पड़ी थी भारी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार के लिए टीम इंडिया की प्लानिंग बेमिसाल थी. माहौल, मौका और मेजबानी को देखते हुई टीम इंडिया पर लगभग ट्रॉफी का ताज सज ही गया था. लेकिन एक हार 10 जीत पर भारी पड़ती नजर आई. कई सवाल अंदर से सभी को खाए जा रहे थे. क्यों ट्रेविस हेड का विकेट नहीं मिला, क्यों रोहित शर्मा ने जल्दबाजी की या फिर क्यों केएल राहुल ने एक धीमी पारी खेली? लेकिन वक्त का पहिया घूम चुका था और 'दुश्मन' ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर भारत के हाथ से ट्रॉफी छीन ली थी.

एक खिलाड़ी बना 'दुश्मन'

फाइनल मुकाबले में भारत का 'दुश्मन' और कोई नहीं, वही खिलाड़ी बना जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. वो थे ट्रेविस हेड, जिन्होंने 120 गेंद में 15 चौके और 4 छक्के लगाकर 137 रन की पारी खेली और टीम इंडिया के जख्म पर कील ठोकने का काम किया. सबसे ज्यादा विकेट स्टार जसप्रीत बुमराह के नाम थे, वहीं पिछले मुकाबलों में रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी करने वाल मोहम्मद शमी का जादू भी इस बार फेल था. एक खिलाड़ी ने भारत की सभी शक्तियों को फेल कर दिया.

टूट गए थे कप्तान, कोच और कोहली

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का रूंधा गला फैंस से देखा नहीं जा रहा था. अहमदाबाद में फैंस की आंखों में आंसू थे और कोहली अपने आंसू कैमरे के सामने कैप से छिपाते नजर आ रहे थे. विराट और राहुल के बल्ले से फिफ्टी निकली, वहीं रोहित शर्मा आतिशी अंदाज में 47 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे. भारत ने स्कोरबोर्ड पर 241 रन लगाए और जीत की जिम्मेदारी गेंदबाजों के सिर आ गई. ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इंस्टाग्राम बार-बार इस करारी हार की याद दिलाता रहा.

ये भी पढ़ें.. पीसीबी की लापरवाही, होटल में आग लगने से बाल-बाल बची महिला खिलाड़ी, बीच में खत्म करना पड़ी चैंपियनशिप

टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भर गया जख्म

वनडे वर्ल्ड कप 2024 में हार का असर इस कदर कप्तान और कोच पर पड़ा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए कार्यकाल आगे बढ़ाने को तैयार नहीं थे. BCCI ने रोहित शर्मा को मनाया और रोहित ने कोच राहुल द्रविड़ को. फिर क्या था, सीने में जलन और आंखों में तूफान लेकर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से बदला लिया. तारीख थी 24 जून 2024 और मुकाबला फाइनल से कम नहीं. विराट ने 0 पर आउट होकर धड़कने बढ़ाईं, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े थे कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को नानी याद दिला दीं. रोहित के बल्ले से छक्के नहीं मानों वर्ल्ड कप फाइनल का गुस्सा निकल रहा हो. उन्होंने 41 रन में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने यहां भी भारत को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और 76 रन ठोक डाले. लेकिन इस बार रोहित ही नहीं, गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया के परखच्चे उड़ा डाले. भारत ने मेगा टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज की और सूखा खत्म कर दिया.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

संसद के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर आज सुबह 11 बजे होगी सर्वदलीय बैठक

News Flash 19 नवंबर 2024

संसद के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर आज सुबह 11 बजे होगी सर्वदलीय बैठक

Subscribe US Now